वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) ऑडिटोरियम में नाथा जी स्मृति समारोह आयोजित किया गया।
जयपुर। वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) ऑडिटोरियम में नाथा जी स्मृति समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज की उत्कृष्ट प्रतिभा, खिलाड़ी, विद्यार्थी, वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
संयोजक मोती सिंह सांवली, सहसंयोजक रणवीर सिंह सिरानी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू हुआ। इसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बतौर मुख्य अतिथि व राव राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह, रुक्षमणि कुमारी, रिटा.कर्नल रघुराज सिंह, उद्योगपति भंवर सिंह सेलम, संत बालकदास महाराज ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस दौरान वक्ताओं ने महापुरुषों के जीवन चरित्र से रूबरू कराया। युवाओं को समाज के लिए विशेष योगदान देने की बात कही।