
पेपर लीक प्रकरण: अधिगम कॉचिंग इंस्टीट्यूट प्रॉपर्टी मालिक ने जमा कराए 9.23 लाख
जयपुर। अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई के बाद जेडीए ने प्रॉपर्टी मालिक को 9.23 लाख रुपए का नोटिस थमाया, इसके बाद प्रॉपर्टी मालिक अनिल अग्रवाल ने आज जेडीए में राशि जमा करा दी। वहीं जेडीए ने बुधवार को अधिगम कोचिंग सेंटर के पास वाली बिल्डिंग मालिक को भी 10 लाख 24 हजार रुपए नोटिस जारी कर दिया है।
गोपालपुरा बायपास, गुर्जर की थड़ी पर अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहा था। पिछले दिनों जेडीए ने इस बिल्डिंग को अवैध मानकर बुलडोजर चला दिया था। कार्रवाई के खर्चें के रूप में जेडीए ने प्रॉपर्टी मालिक अनिल अग्रवाल को 9.23 लाख रुपए का नोटिस जारी किया, इसके बाद आज अग्रवाल ने जेडीए में 9.23 लाख रुपए जमा करा दिए है।
अधिगम के पास वाली बिल्डिंग मालिक को भी नोटिस
जेडीए ने अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास वाली बिल्डिंग मालिक को भी बुधवार को नोटिस जारी किया। सुख विहार कॉलोनी के भूखंड संख्या 34 पर बनी अवैध बिल्डिंग को जेडीए ने 20 और 21 जनवरी को ध्वस्त किया। उसके बाद जेडीए ने आज अवैध निर्माण तोड़ने के खर्चें के रूप में प्रॉपर्टी मालिक को 10 लाख, 24 हजार 512 रुपए का नोटिस थमाया। जेडीए ने यह नोटिस भूखंड मालिक राजकुमारी यादव को जारी किया।
सारण को भी जारी कर चुका जेडीए 19.11 लाख का नोटिस
शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने एक दिन पहले मंगलवार को 19.11 लाख रुपए का नोटिस दिया था। जेडीए ने यह नोटिस रजनी विहार स्थित सारण के मकान का अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर जारी किया है। मकान पर परिजन नहीं मिलने पर नोटिस दीवार पर चस्पा किया। इसमें राशि जमा कराने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है, इसके बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Updated on:
25 Jan 2023 03:24 pm
Published on:
25 Jan 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
