31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

टीम प्रयास का नेक प्रयास: कर दिया 1.75 किमी को कर दिया हरा-भरा

खिरणी फाटक पुलिया के रेलवे ट्रैक से लगी करीब पौने दो किमी जमीन पर कई वर्ष से मलबा पड़ा था। वर्ष 2017 में इसे संवारने का बीड़ा पूर्व पार्षद संजय जांगिड़ ने उठाया। उन्होंने टीम प्रयास बनाई और इसमें आस-पास की विकास समितियों के पदाधिकारियों को जोड़ा।

Google source verification

जयपुर. खिरणी फाटक पुलिया के रेलवे ट्रैक से लगी करीब पौने दो किमी जमीन पर कई वर्ष से मलबा पड़ा था। वर्ष 2017 में इसे संवारने का बीड़ा पूर्व पार्षद संजय जांगिड़ ने उठाया। उन्होंने टीम प्रयास बनाई और इसमें आस-पास की विकास समितियों के पदाधिकारियों को जोड़ा। हर रविवार को यहां श्रमदान किया। बेकार पड़ी जमीन पांच वर्ष में लोगों को आकर्षित करने लगी है। यहां हरियाली ऐसी है कि सुबह शाम बच्चों से लेकर बड़े तक खींचे चले आते हैं। पांच हजार से अधिक पेड़ लोगों ने मिलकर लगा दिए। नियमित रूप से देखभाल होती रहे, इसके लिए इसमें 16 जोन बनाए गए हैं और इनकी निगरानी का जिम्मा विकास समितियों को दे दिया है। बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। पूर्व पार्षद की मानें तो निगम का भी सहयोग मिला है।