29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teej Festival Jaipur : 27-28 जुलाई को तीज माता की निकलेगी सवारी, पहली बार महिला पंडित करेंगी पूजा

Teej Festival : जयपुर में 27-28 जुलाई को तीज माता की सवारी निकलेगी। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी बताया कि इस बार तीज माता के पूजन के लिए महिला पंडित भी होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Teej Festival Jaipu 27-28 July Teej Mata procession first time a female priest will perform puja

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व अन्य। फोटो-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान सरकार

Teej Festival : राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बुधवार को 27-28 जुलाई को त्रिपोलिया गेट से निकलने वाली तीज माता की सवारी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पहली बार दो दिवसीय तीज महोत्सव में महिलाओं की अधिक भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। दिया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज माता के पूजन के लिए महिला पंडित भी होंगी। 27 जुलाई को त्रिपोलिया गेट व छोटी चौपड़ पर महिला पंडित तीज की सवारी की पूजा करेंगी।

विभागीय स्तर पर भेजे जा रहे निमंत्रण

आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर की जा रही है। बैठक में हैरिटेज व ग्रेटर निगम की महापौर से आयोजन को सफल बनाने के लिए सुझाव लिए गए।

छोटी चौपड़ पर पांच स्टेज, वीवीआइपी सिटिंग

जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय आयोजन पर पर्यटन विभाग 25 लाख रुपए खर्च करेगा। 27 जुलाई को छोटी चौपड़ पर महाआरती के लिए पांच स्टेज, वीवीआइपी सिटिंग, वाटरप्रूफ वीवीआईपी कैटरिंग कैनोपी, सोफा व कारपेटिंग सहित दो सेफ हाउस, टॉयलेट व थीम आधारित गेट आदि पर 7 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।

पौंड्रिक उद्यान में तीज मेला

दिया कुमारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान पौंड्रिक उद्यान में तीज मेले का आयोजन होगा, जहां महिलाएं स्टॉल लगाकर खरीदारी और राजस्थानी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगी।