22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TEEJ FESTIVAL : तीज की शाही सवारी में इस बार 150 कलाकार बिखेरेंगे लोकरंग

TEEJ Festival जयपुर। श्रावण शुक्ल द्वितीया पर आज तीज का सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं इसके अगले दिन रविवार को तीज का त्योहार मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
TEEJ FESTIVAL : तीज की शाही सवारी में इस बार 150 कलाकार बिखेरेंगे लोकरंग

TEEJ FESTIVAL : तीज की शाही सवारी में इस बार 150 कलाकार बिखेरेंगे लोकरंग

TEEJ Festival जयपुर। श्रावण शुक्ल द्वितीया पर आज तीज का सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं इसके अगले दिन रविवार को तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन जनानी ड्योढ़ी से तीज की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस बार तीज की शाही सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोकरंग बिखेरेंगे। तीज की सवारी में लोगों को इस बार मांगणियार लोक गायन की सुनने को मिलेगा, वहीं मयूर नृत्य भी देखने को मिलेगा। सवारी में राधा—कृष्ण की स्वरूप झांकियां भी लोगों को आकर्षित करेगी।

पर्यटन विभाग की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली तीज की शाही सवारी के दौरान लोकनृत्यों के साथ लोक गायन की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी। इस बार सवारी के आगे मांगणियार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। उंट गाड़ी पर राधा—कृष्ण के स्वरूप झांकियों के साथ मयूर नृत्य भी देखने को मिलेगा। तीज सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

5.45 बजे निकलेगी तीज की शाही सवारी
तीज के दिन रविवार को शाम 5.45 बजे त्रिपोलिया गेट से तीज माता की शाही सवारी निकालेगी। सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। पर्यटन विभाग की ओर से त्रिपोलिया गेट के सामने बरामदे पर पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

छ़त्र में योग में मनेगा तीज का त्योहार
श्रावण शुक्ल तृतीया पर रविवार को तीज का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि तीज का त्योहार छत्र योग में मनाया जाएगा। इस दिन दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से राजयोग शुरू होगा, इसी के साथ रवि योग भी शुरू होगा। छत्र योग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा, जो सूर्यास्त तक रहेगा।