13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर कर रहे साइबर सिक्योरिटी एजेंसी से करार

राममंदिर ट्रस्ट लॉन्च करेगा अपनी आधिकारिक वेबसाइटलोगों को दी जाएगी ट्रस्ट की सही जानकारी

2 min read
Google source verification

जयपुर। आमजन के बाद अब भगवान के मंदिर पर भी साइबर ठगों की नजर है, जिसको देखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की सेवा लेना शुरू कर दिया है। इसका मुख्य उद्देश्य भक्तों की ओर से दिए जाने वाली दान राशि को इन आनलाइन ठगों के चुगल से बचाना है। इस कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर एकाउंट लॉन्च करेगा।
जानकारी के अनुसार, ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लोगों को जागरूक कर सही जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ जालसाजी रोकने के लिए ट्रस्ट साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी से करार करेगा। यह जानकारी ट्रस्ट के सदस्य और बैंक अकाउंट के संचालन के लिए अधिकृत डॉ. अनिल मिश्र ने दी है। गौरतलब है कि रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फर्जी ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदा मांगने का मामला सामने आया था। इस मामले में ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय की ओर से रामजन्म भूमि थाने में केस भी दर्ज कराया गया है। फर्जी वेबसाइट बनाकर धन उगाही करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
डॉ. मिश्र ने बताया कि इसको लेकर साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी से भी संपर्क किया जा रहा है जो मंदिर के नाम पर साइबर अपराध करने वालों की निगरानी करेगी। जल्द ही ऐसी एजेंसी से ट्रस्ट कॉन्ट्रैक्ट करेगा। डॉ. मिश्र ने बताया, ट्रस्ट की वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किसी अन्य फर्जी संस्था की धोखाधड़ी के शिकार न हों।
ऑनलाइन भूमि पूजन का कार्यक्रम नहीं
डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान राम मंदिर के ऑनलाइन भूमि पूजन का कोई कार्यक्रम नहीं है। उन्होंने कहा, शिलान्यास और उद्घाटन तो ऑनलाइन हो सकते हैं लेकिन भूमि पूजन का कार्यक्रम नहीं हो सकता। क्योंकि भूमि पूजन की पूजा भूमि स्थल पर आकर ही की जा सकती है। इसलिए ऑनलाइन पूजन का सवाल ही नही है। भूमि पूजन पीएम मोदी करेंगे। भूमि पूजन की तारीख कोरोना संकट की स्थिति पर निर्भर होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग