
जयपुर। जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के 7 सितंबर को 44 वें जन्मदिन से पूर्व सोमवार को प्रदेश भर में 10 लाख पौधारोपण कर एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि आज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।
दऱअसल पायलट के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बीते साल कोरोना महामारी के समय में रक्त की मांग को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था और पूरे प्रदेश में एक दिन में 45 हजार यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित कर एक कीर्तिमान बनाया था।
कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी, उसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से इस साल पायलट के जन्मदिन से एक दिन पूर्व 6 सितम्बर को प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार पेड़ लगाने का निर्णय किया गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेश के 33 जिलों में लगभग सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी बढ़-चढ़कर की जा रही है। प्रदेशभर के युवाओं में पायलट के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह है।
इससे पहले वर्ष 2009 में डूंगरपुर जिले में 6 लाख पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया था, अब पायलट के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ता एक दिन में राजस्थान में सर्वाधिक पेड़ लगाकर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों में जुटे हैं।
Published on:
05 Sept 2021 10:16 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
