
राजधानी के बाजारों की सजावट जोरो पर है। हर जगह दिवाली की रौनक नजर आने लगी है। इस बार शादियों का सीजन और दिवाली कुछ दिनों के अंतराल पर ही है। इससे बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के अलावा अन्य जिलों से लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है।
कारोबारियों का कहना है कि लंबे अरसे बाद खरीदारी का बूम है। एडवांस बुकिंग चल रही है। दुकानदारों के अनुसार पिछले दो सालों की तुलना में इस बार ज्यादा ग्राहक आ रहे है। दिवाली और शादी का सीजन एक साथ आने से फायदा हो रहा है। वहीं, ज्वैलर्स ने बताया कि इस बार ज्वैलरी मार्केट में पिछले दो वर्षों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा एडवांस बुकिंग देखी जा रही है।
तीन साल बाद फिर शुरू किया कारोबार
व्यापारी गजेंद्र रावत ने बताया कि उन्होंने तीन साल बाद फिर से पटाखों का कारोबार शुरू किया है। अभी तक अच्छा रिस्पांस मिला है। पिछले कुछ वर्षों में बिक्री कम देखते हुए गत वर्ष उन्होंने दुकान नहीं लगाई थी।
30-40 फीसदी बढ़ी मिठाइयों की एडवांस बुकिंग
मिठाई व्यापारी सीताराम शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण त्योहारों की मिठास भी फीकी पड़ गई थी, लेकिन अब फिर से कारोबार में उछाल आ गया है। इस वर्ष पिछले तीन साल की तुलना में एडवांस बुकिंग में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लोगों ने दो माह पहले से ही बुकिंग शुरू करवा दी थी। सभी समाजों के अध्यक्ष भी अपने-अपने समाज में वितरण के लिए बड़ी संख्या में मिठाइयां बनवा रहे है। मलाई चाप, चीना टोस्ट, मिल्क केक की बुकिंग ज्यादा हो रही है।
शादी और दिवाली एक ही महीने में आने से हुआ ज्यादा फायदा
कपड़ा व्यापारी सोनू शेख ने बताया कि इस बार उन्हें ड्रेसेज के ज्यादा ऑर्डर मिल रहे है। दिवाली और शादियों का सीजन एक ही माह में आने से कपड़े के कारोबार को ज्यादा फायदा मिल रहा है। सितंबर माह की शुरूआत से ही उनके पास ऑर्डर आने शुरू हो गए। जयपुर के अलावा दूसरे शहरों से भी उनके पास एडवांस बुकिंग आ रही है। बुकिंग इतनी ज्यादा हो चुकी है कि अब दिवाली तक नए ऑर्डर नहीं ले रहे हैं।
ज्वैलरी की भी एडवांस बुकिंग
ज्वैलरी कारोबारी नितिन लोहिया ने बताया कि तीन वर्ष बाद एक बार फिर बाजार गुलजार हुए हैं। छह माह पहले से उनके पास गोल्ड-डायमंड की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। करीब 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है।
Published on:
08 Nov 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
