श्याम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से कॉस्मेटिक का सामान भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ेः मध्यप्रदेश के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से कराया मुक्त, हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरप्तार आरोपी अभिषेक भटनागर (19) पुत्र आलोक भटनागर मूर्तिकला कॉलोनी बजाज नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी को एजाज मोहम्मद ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह डिलीवरी बहॉय का काम करता है। श्याम नगर स्थित वरिष्ट मार्ग पर पार्सल देने आया था। पार्सल देकर बाहर आया तो उसकी गाड़ी और पार्सल से भरा बैग गायब था। इस पर वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ेः एसडीआरएफ ने किया लाइव डेमो, सिलेण्डर में आग और दुर्घटना से बचने के बताए उपाय
इस तरह पकड़ा आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी भरतलाल, एसीपी भोपाल सिंह भाटी और थानाधिकारी धीरेन्द्र, हैड कांस्टेबल पारसराम, कांस्टेबल अजयपाल, पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालनने के बाद आरोपी अभिषेक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई हुई बाइक और कॉस्मेटिक का सामान बरामद कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी महेश नगर, श्याम नगर और बजाज नगर थाने में मामले दर्ज हैं।