21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Rajasthan: नए जिले बनने के बाद राजस्थान के सात करोड़ लोगों का सवाल… कौन सा जिला होगा राजधानी… ये रहा जवाब…

गौरतलब है कि सरकार ने राजस्थान के 33 जिलों का विस्तार कर अब पचास जिले बना दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok Gehlot - मुख्यमंत्री गहलोत के लम्बे समय बाद अपने गृहनगर आने पर ऐसे हुआ स्वागत, देखें Video...

Chief Minister Gehlot returned to his hometown after a long time

जयपुर
कल रात से राजस्थान के लोगों के दिमाग में एक ही सवाल घुम रहा है और वह है राजस्थान की राजधानी कौन सी होगी...? नए जिले बनाने के बाद क्या राजधानी भी बदल दी जाएगी....? वैसे अब जयपुर तो जयपुर रहा ही नहीं, वह चार जिलों में बदल गया है तो इन चार जिलों में से राजस्थान की राजधानी कौन सी होगी...? इसी सवाल का जवाब राजस्थान की सात करोड़ से ज्यादा की जनता चाहती है....। इस सवाल का जवाब जल्द ही आपको मिलने वाला है।

दरअसल जयपुर को अब चार जिलों में तोड़ दिया गया है। इनमें जयपुर के दो हिस्सों के साथ ही दूदू और कोटतपूली को भी जिला बना दिया गया है। पहले दूदू और कोटपूतली जयपुर जिले में ही आते थे। अब ये दोनो अलग कर दिए गए हैं। इनमें किन हिस्सों को जोड़ा जाएगा यह अभी तय नहीं है। इसके लिए सरकारी अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन अफसरों का यह कहना है कि विधानसभा, सचिवायल, हाईकोर्ट, समेत आसपास के कई बड़े सरकारी विभाग जिनमें राजस्थान के सबसे ज्यादा अफसर बैठते हैं। उस हिस्से को सरकार राजधानी घोषित कर सकती है। यानि ये हिस्से जयपुर साउथ मं आते हैं। इस हिसाब से राजधानी में बदलाव किया जा सकता है। यानि साउथ को नई राजधानी बनाया जा सकता है राजस्थान की। हांलाकि इस बारे में अभी तक सरकार के किसी भी अधिकारी या सरकार का कोई पक्ष सामने नहीं आया है। लेकिन लोग यही अंदाजा लगा रहे हैें। गौरतलब है कि सरकार ने राजस्थान के 33 जिलों का विस्तार कर अब पचास जिले बना दिए हैं।