
Bride
जयपुर
सात दिसम्बर 2022 को टीना और विजय की शादी हुई मुरलीपुरा क्षेत्र में। शादी से पहले सब कुछ सही था, वरमाला के समय तक सब कुछ अच्छी तरह से चलता रहा, लेकिन उसके बाद जब दो दिन बार सुहागरात का समय आया। तो दूल्हे के साथ ऐसा हुआ कि वह कांप गया। बाद में अगले दिन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस ने दुल्हन और उसके परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पडताल शुरु कर दी है। दरअसल विजय कुमार की शादी टीना के साथ सात दिसम्बर को हुई थी।
शादी के बाद सुहागरात से ठीक पहले टीना ने विजय के साथ बड़ी वारदा कर दी। टीना ने कहा कि वह उसे टच नहीं करे क्योंकि वह पहले ही किसी और की है.....। टीना ने विजय को कहा कि वह सात साल से गगन नाम के एक युवक के साथ अफेयर में है और कई महीनों तक दोनो लिव इन में भी रह चुके हैं। ऐसे मे यह शादी घर वालों के प्रेशन में जबरन की गई है।
विजय ने पुलिस को बताया कि टीना के प्रेमी गगन का फोन आया और उसने कहा कि टीना को हाथ मत लगाना, पूरे सम्मान से मेरे पास ले आना। वह मेरी है। ऐसा नहीं करेगा तो देसी कट्टा है मेरे पास सारी गोलियां तेरे में दाग दूंगा। पुलिस ने बताया कि फिलहाल विजय की ओर से केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Published on:
12 Dec 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
