
दोस्ती का बुलडोजर...सड़क ऐसे खोदी कि सात दिन बाद फिर हो गई सही
राजधानी में विकसित हो रहीं अवैध कॉलोनियों पर जेडीए दोस्ती का बुलडोजर चला रहा है। क्योंकि, जिस कॉलोनी को 29 नवम्बर को जेडीए ने ध्वस्त किया था। उस कॉलोनी में सप्ताहभर बाद फिर से काम शुरू हो गया। यह मामला जोन-12 का है। कालवाड़ रोड स्थित ग्राम चकबासड़ी में जेडीए ने 29 नवम्बर को श्याम सरोवर-05 पर कार्रवाई की। अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने नाममात्र कार्रवाई कर दोस्ती का बुलडोजर ऐसा चलाया कि सात दिन बाद ही सड़कें ज्यों की त्यों हो गईं। अब भी मौके पर काम चल रहा है। जोन के प्रवर्तन अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि फिर से काम शुरू होने की जानकारी नहीं है। यदि काम शुरू हुआ है तो फिर से कॉलोनी ध्वस्त करेंगे।
निगम का ये हाल: आदेश में गार्ड, मौके पर काम
हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र हथरोई कच्ची बस्ती में अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। चार दिसम्बर को सिविल लाइन्स जोन कार्यालय ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण बंद करने और निर्माणाधीन तहखाने में मिट्टी भरने के लिए कहा था। लेकिन, निर्माण कार्य जारी रहा। चार दिसम्बर को जोन ने सतर्कता शाखा को पत्र लिख गार्ड तैनात करने के लिए कहा। 29 दिसम्बर को फिर जोन ने 24 घंटे गार्ड तैनात करवाने के लिए सतर्कता शाखा को पत्र लिखा।
इधर, दिया विधिक नोटिस
कालवाड़ रोड स्थित गोविंदपुरा में मंदिर माफी की जमीन पर अवैध रूप से नौ दुकान बनाने वालों को जेडीए ने नोटिस जारी किया है। इसके बाद जेडीए आगे कार्रवाई करेगा। मंदिर माफी की जमीन पर बनी इन अवैध दुकानों की खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
Published on:
30 Dec 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
