चोखी ढाणी के तरणताल में शख्स की मौत

टोंक रोड स्थित चोखी ढाणी रिसोर्ट के तरणताल में डूबने से रविवार सुबह रांची (झारखंड) से आए व्यक्ति की मौत हो

less than 1 minute read
Apr 04, 2016
jaipur

जयपुर।टोंक रोड स्थित चोखी ढाणी रिसोर्ट के तरणताल में डूबने से रविवार सुबह रांची (झारखंड) से आए व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक वहां की एक कार एजेंसी में मैनेजर था और कार कंपनी की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल होने यहां आया था। वहीं, सांगानेर सदर पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है।


पुलिस ने बताया कि उक्त कार कंपनी की ओर से राजधानी में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने देशभर से आए करीब 200 लोगों को चोखी ढाणी में ठहराया है। इसी कॉन्फ्रेंस में रांची से आए एक कार कंपनी के मैनेजर सुभाष कुमार (42) सुबह करीब सवा सात बजे नहाने के लिए रिसोर्ट के तरणताल में गए थे। नहाने के दौरान वह तरणताल में डूब गए। इस बीच पास ही एक्सरसाइज कर रहे दो लोगों ने सुभाष कुमार को बाहर निकाला और आनन-फानन में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां सुभाष को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

अव्यवस्थाएं हावी

पांच सितारा रिसोर्ट होने के बावजूद चोखी ढाणी के तरणताल में आपातकालीन स्थिति होने पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं दिखे। पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान वहां कोई भी ट्रेनर या रिसोर्ट कर्मी भी नहीं था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी उक्त घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, तरणताल में ट्यूब, जंजीर और रस्सी भी नजर नहीं आई।



Published on:
04 Apr 2016 06:12 am
Also Read
View All

अगली खबर