
जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में सूदखोरों से परेशान होकर एक दवा व्यापारी ने मौत को गले लगा लिया। व्यापारी ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। मरने से पहले सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ नाम लिखे है जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। उधर दवा व्यापारी की मौत के बाद शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कहकर समझाइश की।
पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश कुमार अग्रवाल हरिशचंद्र मार्ग के रहने वाले थे। इस संबंध में मृत की पत्नी मंजू देवी गोयल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि राजेश ने बुधवार को विषाक्त खा लिया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने सुसाईड नोट में उन्होंने लिखा था ब्याज पर रुपए देने वाले लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। सुसाइड नोट के आधार पर राजेश की पत्नी ने सुनील तिवाड़ी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश खंडेलवाल, राज कुमार अग्रवाल, सतीश चन्द्र अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, कमल मोदी, नीरोज जैन, नेमी चंद शर्मा, शंकर लाल गुप्ता, रीतेश मामोडिया, नीलम अग्रवाल, शिव शंकर उर्फ सुमित मोदी, नेमी चंद सर्राफ, प्रहलाद राय, सरिता जाखड़ व नीतू कुमारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। सुसाईड नोट की एफएसएल से जांच करवाई जा रही है।
दवा का व्यवसाय करते थे राजेश
पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश कुमार दवा व्यवसायी थी। काम की वजह से उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी, इसके लिए कई लोगों से उधार लिया था। आरोप है कि इसके बदले में आरोपियों ने राजेश, पत्नी व बेटे के खातों के खाली चेक व स्टांप ले लिए। पति की ओर से समय पर किश्त जमा करने के बावजूद आरोपी बार बार पेनाल्टी लगाकर ब्याज दर बढा कर पैसे मांग रहे थे। आरोप है कि ब्याज पर दो करोड़ रुपए की रकम व्यापार के लिए ली थी। पिता ने बदले में चार करोड रुपए की रकम लौटा दी। इसके बाद भी सूदखोर उन्हें परेशान कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
13 Apr 2023 09:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
