
द फर्न होटल्स एंड रेसोट्र्स का राज्य में 11वां होटल
जयपुर. भारत में पर्यावरण के प्रति सजग होटल चेन द फर्न होटल्स एंड रेसोर्ट्स ने अपनी नवीनतम प्रॉपर्टी द फर्न-एन इकोटल होटल, अलवर-सरिस्का के शुभारंभ की घोषणा की है। राजस्थान के शहर अलवर में खुला यह नया होटल यहां आने वाले अतिथियों को अनूठे और सस्टेनेबल हॉस्पीटेलिटी अनुभव प्रदान करेगा। यह राजस्थान में कंपनी का 11वां होटल है, अन्य होटल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सवाई माधोपुर (रणथंबौर) और अजमेर में पहले से हैं।
सुहैल कन्नमपिल्ली, मैनेजिंग डायरेक्टर, द फर्न होटल्स एंड रेसोर्ट्स ने कहा, द फर्न में हम सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें इन्हीं मूल्यों पर आधारित अपना नया होटल अलवर में खोलते हुए खुशी है। यहां आने वाले हमारे मेहमानों को मिलेगा अनूठा और सस्टेनेबल हॉस्पीटेलिटी का अनुभव और साथ ही, वे पर्यावरण संरक्षण के लिए भी योगदान करेंगे। मोहत शरद, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट-सेल्स एंड मार्केटिंग (नॉर्थ एंड ईस्ट इंडिया) ने कहा, हमें पूरा यकीन है कि द फर्न-एन इकोटल होटल, अलवर-सरिस्का हमारे मेहमानों के लिए लग्जऱी से भरपूर विकल्प साबित होगा और यहां भव्य डेस्टिनेशन वैडिंग्स, कार्पोरेट ऑफसाइट्स तथा अन्य इवेन्ट्स आयोजित किए जा सकते हैं। लॉन्च के बारे में, दिनेश चंद शर्मा, प्रबंध निदेशक एवं दीक्षांत शर्मा, डायरेक्टर, द फर्न-एन इकोटल होटल, अलवर-सरिस्का ने कहा, हम अपने आगे के सफर को लेकर उत्सुक हैं।
Published on:
10 Jun 2023 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
