8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सैनिक की हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार

निम्बा की कुई के खेत में मवेशी घुसने के विवाद पर पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अब भी तलाश है। वृत्त निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को निम्बा की कुई निवासी मोतीसिंह (70) पुत्र दूदसिंह रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 16, 2015

निम्बा की कुई के खेत में मवेशी घुसने के विवाद पर पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अब भी तलाश है। वृत्त निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को निम्बा की कुई निवासी मोतीसिंह (70) पुत्र दूदसिंह रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

भीम पुलिस ने अनुसंधान के बाद दो आरोपित दिलीपसिंह व प्रदीपसिंह को ब्यावर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने हत्या करना कबूल लिया, जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके अलावा शिवराजसिंह, उसकी पत्नी सीतादेवी, उसके पुत्र अरविंदसिंह, तारादेवी पत्नी हिम्मतसिंह फरार है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस दल द्वारा जगह जगह दबिशें दी जा रही है।

पेंशन हड़पी : मालीवाड़ा निवासी गोटू पुत्र नवला नाई ने नाईयों की गली मालनिया चौक कांकरोली निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुंदर नाई के खिलाफ धोखे से बैंक से रुपए निकालते वक्त पेंशन के लाखों रुपए पार करने का परिवाद एसपी को दिया।

पिकअप चोरी का आरोपित गिरफ्तार
चारभुजा। रिछेड़ से पिकअप चुराने के आरोपित को मंगलवार को पुलिस ने धर दबोचा। उसे राजसमन्द न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी भंवरसिंह मारवाड़ ने बताया कि रिछेड़ से 1 जनवरी, 2014 को देवीलाल प्रजापत के घर के बाहर रखी पिकअप चोरी हो गई थी, जिसका डेढ़ साल तक सुराग नहीं लगा। भनक लगने पर चारभुजा पुलिस ने रतनलाल उर्फ मोहनलाल पुत्र मांगीलाल खारोल निवासी झुपडिय़ा थाना कपासन को गिरफ्तार किया।

पेड़ से गिरे किसान की मौत
चारभुजा। सेवंत्री पंचायत के कसार गांव में पेड़ से डालियां काटते वक्त नीचे गिरने से एक किसान की मौत हो गई। चमना (55) पुत्र नवला भील निवासी कसार बुधवार सुबह बकरियों के लिए नीम के पेड़ से डालियां काट रहा था कि इस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर पड़ा। आरके अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसका दम टूट गया।