25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की इस सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र जुलाई में!

— आखिरी सत्र में बचे हुए विधेयक लाएगी सरकार— इस साल दिसम्बर में प्रस्तावित हैं विधानसभा चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस की इस सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र जुलाई में!

कांग्रेस की इस सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र जुलाई में!

जयपुर . राज्य की 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र जुलाई में आ सकता है। माना जा रहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का यह आखिरी सत्र होगा। यह सत्र पांच से सात दिन चल सकता है। पांच से ज्यादा विधेयक भी लाए जा सकते हैं।

विधानसभा सत्र पहले जून में बुलाए जाने की योजना थी, लेकिन अब सत्र इस तरह से बुलाए जाने की चर्चा चल रही है कि यह सत्र आखिरी हो। अगली सरकार के गठन तक 6 माह की बाध्यता का चक्कर न पड़े, जिससे किसी तरह का संवैधानिक संकट खड़ा न हो। सरकार को बजट सत्र में कुछ विधेयक लाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। अब सरकार इस आखिरी सत्र में बचे हुए विधेयक लाएगी। सरकार राजस्थान संगठित अपराध का नियंत्रण विधेयक, राजस्थान कारागार विधेयक, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान विधेयक, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशियल साइंसेज विधेयक, राजस्थान विश्वविद्यालयों के अध्यापक (अस्थायी अध्यापकों का आमेलन) (संशोधन) विधेयक सदन में पेश कर चुकी है, लेकिन इन पर चर्चा नहीं हो सकी थी। इस वजह से यह विधेयक पास नहीं हो पाए थे।


कोविड के चलते लम्बा नहीं चल सकी ये विधानसभा
कांग्रेस सरकार के ये पांच साल को पन्द्रहवीं विधानसभा के रूप में जाना जाएगा। इस दौरान विधानसभा के सत्र चले तो सही, लेकिन कोविड का साया सबसे ज्यादा इस सरकार ने देखा। कोविड की वजह से विधानसभा में ज्यादा लोगों को एंट्री नहीं दी गई। इस सरकार में विधानसभा में म्यूजियम का उदृघाटन भी हुआ। वहीं, एक समय ऐसा आया, जब सरकार पर आए संकट में वोटिंग की स्थिति भी बनती नजर आई।