
पुलिसकर्मी के घर पर बदमाशों ने की दाखिल होने की कोशिश, चिल्लाने पर भाग गए बदमाश
करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी के घर संदिग्ध लिफाफा देने की कोशिश की, परिवार के चिल्लाने पर बदमाश वहां से भाग छूटे। जिस समय बदमाश आए उस समय का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी में आए फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में थाने में पुलिसकर्मी के बेटे विशाल चौधरी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह दादी का फाटक झोटवाड़ा बैनाड रोड पर रहते हैं। 31 दिसंबर को 1.50 बजे दो व्यक्ति आए। जिनमें से एक व्यक्ति ने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा था, जबकि दूसरा व्यक्ति पेट शर्ट पहने हुए थे। बदमाशों ने आते ही उसकी मां से पूछा कि आप मुरारी जी की पत्नी हो क्या। तब हां कहने पर उन्होंने बेटे को देखते हुए कहा कि तुम अंदर जाओ हमें इनसे बात करनी है। इस पर बेटे को सही नहीं लगा तो उसने कहा कि हमें कोई बात नहीं करनी। तभी उन्होंने एक लिफाफा निकालते हुए कहा कि इसे पढ़ लेना और उनकी पत्नी के गले की तरफ हाथ डाला तो उन्होंने डर की वजह से लिफाफा बाहर की तरफ फेंक दिया। यह देख घर के लोग चिल्लाने लगे तो बदमाश भागने लगे और कुछ दूर जाने के बाद एक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी को लेकर भागने लगे। पीड़ित का कहना है कि उन्हें डर है कि उनके साथ भविष्य में कोई घटना घट सकती हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हो रहा है, उसी दौरान बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाक्या कैद हो गया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज काफी धुंधले आए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी हैं।
Published on:
01 Jan 2022 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
