9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के बोनट पर गिरे व्यक्ति को घसीट ले गए, फिर भगा ले गए कार

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि कार ले जाने वाले लोग और कार मालिक के बीच एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। कार मालिक ने एग्रीमेंट के जरिए कार उन लोगों को दी थी। हालांकि बाद में कार चोरी का मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

वैशाली नगर थाना अंतर्गत एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फुटेज में एक व्यक्ति कार के बोनट पर पड़ा है और कार चालक वाहन दौड़ाते हुए ले जा रहा है। करीब 200 मीटर दूर जाने के बाद बोनट पर गिरा व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ के माचवा निवासी हिम्मत सिंह ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। परिवादी 9 मई को दोस्त राजपाल सिंह के साथ घर जा रहे थे। वैशाली नगर में खुद की चोरी हुई कार देख उसके पास पहुंचे। कार में तीन लोग बैठे थे। पीडि़त ने कार खुद की होना बताई तो कार सवार उसे दौड़ाकर ले जाने लगे, तभी पीडि़त बोनट पर गिर गया। कार सवार बोनट पर गिरे पीडि़त को करीब 200 मीटर दूर तक ले गए और वहां अचानक ब्रेक लगाकर पीडि़त को कार से नीचे गिरा दिया। पीडि़त को दोस्त भी कार की टक्कर लगने से सड़क पर गिर गया। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि कार ले जाने वाले लोग और कार मालिक के बीच एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। कार मालिक ने एग्रीमेंट के जरिए कार उन लोगों को दी थी। हालांकि बाद में कार चोरी का मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच की जा रही है।