
जेडीए ने रिंग रोड से लेकर हाईटेंशन रोड और सेक्टर रोड पर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंताओं को दी, लेकिन इन अभियंताओं ने यह देखने की जहमत तक नहीं उठाई कि पौधे लगाए गए हैं या नहीं... खाद डाली गई है या नहीं... उनकी देखभाल हो रही है या नहीं। इसके बाद जब संवदेक ने बिल पेश किए तो जेडीए के अधिकारियों ने भुगतान भी कर दिया। जबकि, देखरेख के अभाव में बड़ी संख्या में पौधे सूख गए। खासतौर पर रिंग रोड पर स्थिति बेहद खराब हो गई है।
पिछले वर्ष मानसून के बाद पौधों पर ध्यान ही नहीं दिया गया। यही वजह है कि ज्यादातर पौधे सूख चुके हैं। वहीं, जगतपुरा के विवेक मार्ग पर पौधे लगाने के नाम पर खानापूर्ति की गई है। यहां कुछेक पौधे ही लगाए गए हैं। इसी प्रकार हाईटेंशन लाइन के आसपास भी पौधारोपण का हाल निराशाजनक है।
बिना ट्री गार्ड लगाए छोड़ दिए पौधे
एक भी पौधे पर ट्री गार्ड जेडीए की ओर से नहीं लगाए गए। पौधे लगाकर उनको भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। जबकि परियोजना के अंतर्गत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और पौधे की नियमित निगरानी अनिवार्य थी।
Published on:
19 May 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
