25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमिश्नर ने परिवाद भेजा… कहा जांच करें

थानेदार ने पीड़ित से कहा पांच लाख हैं तो ही थाने आना... पीड़ित ने साढ़े तीन लाख रिश्तव दीएसीबी ने थानेदार और एएसआई को रंगे हाथों दबोच लिया, जोधपुर में मंगलवार रात ट्रेप की कार्रवाई से हडकंप मचा हुआसटोरियों की धमकी से परेशान होकर थाने में पुलिस की शरण आया था परिवादी, उसे भगा दियाउसके बाद वह कमिश्नर के गया, कमिश्नर से आया था पुलिस थाने में परिवाद

2 min read
Google source verification
photo1679474789.jpg

जयपुर। रिश्वत को काबू करने के लिए सरकार लाख कोशिश कर ले, लेकिन रिश्वतखोर हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है। जोधपुर में बीती रात एक थानेदार ने अपने सहयोगी एएसआई की मदद से तीन लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत ले ली। थानेदार को इतना भी डर नहीं लगा कि जिससे रिश्वत ले रहा है उसे खुद पुलिस कमिश्नर ने भेजा है। पीडित ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी, एसीबी तक पहुुंचाई और उसके बाद एसीबी ने दोनो को ट्रेप कर लिया। तीन लाख पचास हजार रुपए भी बरामद कर लिए। रिश्वत की रकम पांच लाख रुपए रखी गई थी और सौदा तीन लाख पचास हजार रुपए में तय हुआ था। मामला सदर बाजार थाने का है।

एसीबी अफसरों ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले परिवादी को कुछ सटोरिए लगातार लेनदेन को लेकर धमकी दे रहे थे। उसे घर से उठा ले जाने की धमकी भी दी गई। उससे डर कर फरियादी ने पुलिस कमिश्नर को अपनी सुरक्षा के लिए 13 मार्च को एक परिवाद दिया। जो कमिश्नर कार्यालय से सदर बाजार थाने को भेजा गया। उस पर कार्रवाई के लिए परिवादी थानेदार सुरेश पोटलिया से मिला। कार्रवाई के बदले थानेदार ने परिवादी से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगा। इसके लिए एएसआई नंदकिशोर के संपर्क में रहने को कहा क्योंकि परिवाद की जांच उसे ही दी गई है। एएसआई नंद किशोर ने भी पांच लाख के बिना कार्रवाई करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद परिवादी एसीबी के पास पहुंचा। एसीबी ने जब शिकायत का सत्यापन किया तो एएसआई ने पांच लाख की डिमांड की।


एसीबी को शिकायत देने के बाद परिवादी ने एएसआई नंदकिशोर को कार्रवाई के लिए कहा तो उसने पहले रकम देने की बात कही, जिसके बाद एएसआई नंदकिशोर से मंगलवार को मिलकर बात की और सौदा तीन लाख पचास हजार में तय हुआ। नंदकिशोर ने थानेदार से भी इसके लिए पूर्व सहमति ले ली। मंगलवार रात को परिवादी ने सोजती गेट चौकी जो सदर बाजार थाना अंतर्गत आती है वहां एएसआई नंदकिशोर को साढ़े तीन लाख दिए। जिसके बाद नंदकिशोर ने थानेदार सुरेश पोटलिया को इसकी जानकारी फोन पर दी। इस दौरान एसीबी की टीम ने एएसआई नंदकिशोर को पकड़ लिया था। उससे रिश्वत की राशि बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद थानेदार सुरेश पोटलिया सोजती गेट चौकी पहुंचाण् जिसे भी एसीबी ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैप से मची खलबली
जोधपुर पुलिस में इतनी बड़ी रिश्वत की राशि के साथ पुलिसकर्मी के एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने की जानकारी लगते ही चौकी के बाहर भीड़ लग गईण् पुलिस के अधिकारी भी जानकारी लेने लगे। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने डीसीपी ईस्ट को भी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी ने एसीबी अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी इकट्ठा की। दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ आज यानी बुधवार को विभागीय कार्रवाई होगी।