
जयपुर . पुलिस मे नफरी की कमी हमेशा रही है, लेकिन पुलिस मुख्यालय अपने एक भी जिला या विंग को पूरी नफरी नहीं दे सका है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 रद्द करने के बाद नए सिरे से परीक्षा करवाने के लिए सभी जिला, बटालियन और विंग से मांगी नफरी की जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। 31 दिसम्बर,2017 को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जारी सूची से भी यही साबित होता है। जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस के रिक्त पदों की संख्या सबसे अधिक है। वर्ष 2018 में तो बड़ी संख्या में पदोन्नति और सेवानिवृत्ति होने पर नफरी का आंकड़ा और भी कम हो गया है।
यहां ये स्थिति
एससीआरबी के मुताबिक नागौर जिले में पुलिस के 2379 पद स्वीकृत हैं, जबकि यहां 2094 पुलिसकर्मी तैनात हैं। यहां कुल 285 पुलिसकर्मियों की कमी है, लेकिन इसमें कांस्टेबल पद पर 56 की नफरी कम है। इसके बाद जोधपुर जीआरपी में कांस्टेबल के 69 पद रिक्त हैं।
इनसे मांगी 1 अप्रेल 2018 तक रिपोर्ट
- पुलिस मुख्यालय के आईजी संजीव नार्जरी ने शुक्रवार को ही एक आदेश जारी कर 1 अप्रेल 2018 तक होने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांगी है
- सभी जिला पुलिस अधीक्षक मय जीआरपी अजमेर/ जोधपुर/ आसूचना, जयपुर एवं प्रशासन एवं अन्वेषण सीआईडी सीबी, पुलिस दूर संचार से रिपोर्ट मांगी है
- पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय/ यातायात आयुक्तालय जयपुर/जोधपुर से भी मांगी रिपोर्ट समस्त कमांडेंट, आरएसी बटालियन मय आईआर/एमबीसी, खैरवाड़ा, हाडीरानी महिला बटालियन नारेली
जिलों में 8477 पद रिक्त
एससीआरबी के मुताबिक, 31 दिसम्बर 2017 तक जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट, अजमेर व जोधपुर जीआरपी सहित पुलिस के अन्य 34 जिलों में 8477 कांस्टेबल के पद रिक्त हैं। जबकि इन जिलों में कुल 12657 रिक्त पद हैं।
61 विंग में भी नहीं हैं पूरे पद
जिलों के अलावा पुलिस मुख्यालय, सीआईडी, सभी बटालियन सहित पुलिस की 61 विग हैं। इन विंग में भी पुलिसकर्मियों की नफरी में भारी कमी बताई जाती है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय कांस्टेबलों के 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती जिलों में जरूरत के मुताबिक व नियमानुसार निकालने की जुगत में है।
Published on:
26 Mar 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
