
Barmer
जिले के तीन हजार शिक्षक ई-ग्राम प्रभारी का कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों को अब गर्मियांे की छुट्टियों में इस प्रभार के तहत कार्य करना होगा।
परीक्षा के दिनों में शिक्षण के इतर इस कार्य में शिक्षक लगे हुए हैं। विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा होने के कारण शिक्षकों का ई-ग्राम प्रभार का कार्य समय पर पूर्ण नहीं हुआ।
ऐसे में विभाग ने शिक्षकों को नोटिस थमा दिए। जबकि शिक्षकों के पास पहले से ही बीएलओ का कार्य है।
कोढ़ में खाज यह भी
एक ही शिक्षक को अलग-अलग कार्य का हस्तांतरण कर दिया गया। शिक्षक की नियुक्ति किसी अन्य विद्यालय में है। बीएलओ का चार्ज अन्य स्थान का दिया गया है और ई ग्राम प्रभारी किसी और जगह का बना दिया।
एक शिक्षक को अलग-अलग कार्य व स्थानों पर देने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छुट्टियां होगी प्रभावित
शिक्षकों को महज 5 कार्य ही दिए जाए। विद्यालय में परीक्षाएं चल रही है तो अन्य कार्य कैसे करें।
अब ई-प्रभार मिलने से शिक्षकों को छुट्टियों में भी कार्य करना होगा। उनकी तो गर्मी की छुट्टियां भी अब चैन से नहीं बीतेंगी।
बांकाराम सांजटा जिलाध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज कर्मचारी शिक्षक संघ
लगाया गया है
कर्मचारी कम, इसलिए लगाया
शिक्षकों को ई-ग्राम प्रभारी लगाया गया है। कर्मचारी कम पडऩे पर शिक्षक लगाए गए हंै। यह बाड़मेर के अलावा सभी जगह पर हुआ है।
- प्रेमचंद सांखला, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा
Published on:
20 Apr 2017 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
