
कोटपूतली-बहरोड़. अगर प्रशासन संवेदनशील हो तो न्याय जरूर मिलता है। ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में। ग्राम भालोजी निवासी अशोक कुमार मीणा अपनी पीड़ा लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पहुंचे।
उन्होंने बताया कि विद्युत जनित एक दर्दनाक हादसे में वे 85 प्रतिशत तक शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गए है, लेकिन अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मामले को गंभीरता से लिया और अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता सहित संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए।
जनसुनवाई समाप्त होते-होते ही अधिकारियों ने विभागीय नियमों के अनुसार अशोक कुमार को विद्युत निगम की ओर से 4 लाख 25 हजार रुपए की मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया। पीड़ित अशोक कुमार ने भावुक होकर सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मदद उनके लिए नई उम्मीद लेकर आई है। जनसुनवाई में प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।
Published on:
16 May 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
