जयपुर पहुंचे स्पाइस जेट के बोइंग 737 एनजी का वाटर कैनन से स्वागत किया गया। कंपनी के सीएएओ जीपी गुप्ता, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, सांसद रामचरण बोहरा ने 9.45 बजे विमान को रवाना किया। 189 की क्षमता वाले विमान में 183 यात्री सवार हुए। गुप्ता ने बताया कि अब उदयपुर-मुंबई सहित जयपुर से बैंकॉक के लिए ग्रीष्मकालीन उड़ान की तैयारी की जा रही है। कोलकाता के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी।