
स्मैक की चोरी छिपे बिक्री करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और बिक्री राशि के 1430 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी राजर्षि वर्मा और थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुम्हारो के मोहल्ला कस्बा बस्सी में अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में है। इसके पास स्मैक मिल सकती हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ते के पहुंचे। पुलिस ने जब वहां खड़े संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक इलेक्ट्रोनिक कांटा और बिक्री राशि के 1430 रुपए मिले। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू (53) पुत्र जगदीश नारायण एलबीएस कॉलोनी बस्सी हाल कुम्हारो का मौहल्ला बस्सी का रहने वाला हैं।
Published on:
13 Jul 2021 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
