
राजस्थान की राजनीति, विश्व का सबसे बड़ा युद्द...सब उड़ेगा हवा में
कड़ाके की सर्दी के बीच राजधानी जयपुर में शीतकालीन अवकाश बढ़ने के साथ ही मकर संक्रांति की रौनक देखते ही बन रही है। परकोटे समेत अन्य जगहों पर रंग बिरंगी पतंगों से आसमां पूरी तरह से अटा पड़ा है। बच्चों में पतंगबाजी को लेकर सुबह से उत्साह देखने को मिल रहा है। पतंग, मांझे, विशिंग लैंप (लालटेन),द आतिशबाजी समेत फीणी, तिल के पकवानों का बाजार पूरी तरह से ग्राहकी से गुलजार है। कल सुबह से समूचा शहर छतों पर होगा।
नेताजी लड़ाएंगे पेंच
इधर, राजस्थान में होने वाले इस साल विधानसभा चुनाव के मदृदेनजर हांडीपुरा निवासी अब्दुल गफ्फुर अंसारी राजनैतिक शख्सियतों की खास पतंगें तैयार की है। नेताजी पतंग पर सवार होकर आसमान में दावपेंच लड़ाएंगे। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कड़क अंदाज में बयानबाजी करने मंत्री प्रतापसिंह खाचरियांवास, अखिलेश यादव, भगवत मान, नवजोत सिंह सिद्दू समेत फिल्मी सितारे हवा में उड़ेेगे। लेकिन उनकी डोर जनता के हाथ में होगी। अंसारी ने बताया कि यह छह फीट की पतंगे शोकिया तौर पर तैयार की जा रही है। जलमहल, चौगान स्टेडियम में इन्हें उड़ाया जाएगा। खास कपड़े कागज को काम में लिया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा चर्चित रूस—यूक्रेन विवाद भी पतंगों पर नजर आएगा। राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पतंगे भी खास तौर से तैयार की गई है।
Published on:
13 Jan 2023 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
