11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब देरी नहीं होगी पंचायत और निकायों के उपचुनावों में

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि 2 महीने से अधिक जिन स्थानों पर विभिन्न कारणों से पद खाली हैं वहां समय पर उपचुनाव कराए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Apr 28, 2023

election.jpg

अब देरी नहीं होगी पंचायत और निकायों के उपचुनावों में

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि 2 महीने से अधिक जिन स्थानों पर विभिन्न कारणों से पद खाली हैं वहां समय पर उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। 30 अप्रैल तक जितनी रिक्तियां होंगी उनके उपचुनाव जून माह में करवाने का प्रयास करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 4 जिलों में 4 जिला परिषद सदस्यों तथा 13 जिलों में 24 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। चार जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह 23 पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में से 7 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा शेष 16 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार शेष रहे है। दौसा जिले की पंचायत समिति बैजूपाड़ा के पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन नहीं आए है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को सुविधानुसार बैलेट पत्र या ईवीएम के उपयोग के लिए निर्देश दिए है। गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से अध्यापक,पटवारी एवं आईटीआई पास ऐसे कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जो ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कर सकें ताकि स्थानीय स्तर पर ही यह कार्य किया जा सके।

राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस जून में:
उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से 5 और 6 जून को एक राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस भी किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सभी राज्यों के निर्वाचन आयुक्त शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के साथ चुनाव प्रक्रिया को सरल- सहज बनाना और नवाचारों को बढ़ावा देना होगा।