
जयपुर।
जयपुर फिल्म फेस्टिवल की आज से शुरुआत होगी। जिफ में एकमात्र सॉन्ग 'जय-जय हिन्दुस्तान...' का वल्र्ड प्रीमियर शनिवार को गोलछा सिनेमा में होगा। इंडियन आर्मी को समर्पित सॉन्ग को सोडाला एसएचओ सुनील प्रसाद शर्मा ने बनाया है। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के अलावा इनको साहित्य में भी रुचि है। जब पाकिस्तान के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार किया तो इन्होंने इस गाने को सैनिकों के सम्मान में लिखा।
देश की जनता और राजस्थान पुलिस खड़ी है जवानों के साथ
राजस्थान पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों के साथ देश की जनता खड़ी है और राजस्थान पुलिस भी उनके साथ है। इसी मकसद से उन्होंने बीते साल फरवरी में हुंकार दौड़ की थी। इसके तहत वे जयपुर से बाघा बॉर्डर तक आठ दिन में दौड़ते हुए पहुंचे थे।
आतंकवाद को खत्म करने का भी देता है संदेश
करीब छह मिनट के सॉन्ग को बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार ने अपनी आवाज से मधुर बनाया। इसकी अधिकतर शूटिंग जयपुर के इलाकों की है। भारतीय सेना को समर्पित यह गाना बाघा बॉर्डर पर भी बजाया जाता है। आतंक को खत्म करने की बात की सॉन्ग के माध्यम से की गई है। बीते माह इस सॉन्ग यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था। यहां दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
युवा टीम का साहसी कदम
अर्सोल प्रोडक्शन के बैनर तले इस सॉन्ग को फिल्माया गया है। इसके डायरेक्टर मोहित शर्मा और राघव रावत हैं। म्यूजिक कम्पोजर अथर्व जोशी हैं। दोनों युवा डायरेक्टर अपने काम से पहले भी नाम कमा चुके हैं। 2017 में केतली फिल्म को पुणे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। इसके अलावा इन दोनों युवा डायरेक्टर को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2017 में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था।
शून्य से लेकर शिखर तक
डायरेक्ट पर राघव रावत ने बताया कि बीते साल शॉर्ट फिल्म शून्य बनाई थी। इसमें एक व्यक्ति के दो किरदारों को दिखाया था। एक ओर तो वह सभी को साथ लेकर चलने की बात करता है और जब घर आता है तो जाति- समाज में बंटा हुआ होता है। इसके अलावा रिसर्जेट राजस्थान के टाइटल सॉन्ग सोना उगलेगा रेत का समंदर... में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। फे्रंस और साउथ इंडियन फिल्मों में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।
Updated on:
06 Jan 2018 04:45 pm
Published on:
06 Jan 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
