21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: आखिरकार लोगो ने ली राहत की साँस

चौथे दिन हुआ जिंदा बमो का निस्तारण

2 min read
Google source verification
finally bomb disposed

finally bomb disposed

न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, धूप के बावजूद रहा ठंडक का एहसास

बीरमाना (श्रीगंगानगर ) क्षेत्र की इंदिरा गांधी मुख्य नहर की अनूपगढ शाखा की 25 आरडी से निकलने वाले संगीता माइनर की एफबी पुलिया के नीचे मंगलवार को मिले सात जिंदा बमो का निस्तारण करने के लिए शुक्रवार चौथे दिन देर रात करीब नौ बजे बीकानेर से सेना का बम निरोधक दस्ता पहूंचा। इस दस्ते के अलावा जैतसर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। बम निरोधक दस्ते ने इन बमो को एक गाड़ी में लेकर क्षेत्र से काफि दूर ले जाकर इन सातो बमो का निस्तारण एक-एक करके किया।

Video: कड़ाके की ठंड वह कोहरे का कहर जारी

शुक्रवार रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे कर लिया गया इन बमो का निस्तारण धोरो में गड्ढे खोदकर मिट्टी मे किया। बमो के निस्तारण के समय आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी जिसे पुलिस व सैना के जवानो ने दूर हटाई। इससे पहले जैतसर पुलिस की देखरेख में यह जिंदा बम थे।

Video: जन आये न प्रतिनिधि, खाली कुर्सियां करती रही इंतजार

आसपास के लोगो ने ली राहत की साँस

इन बमो के निस्तारण हो जाने के बाद संगीता व पदमपुरा के गांव के अलावा क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगो ने राहत की साँस ली है। इन बमो के पुली के नीचे मिलने से इन ग्रामीणो में दहशत का माहौल था। इस अनूपगढ शाखा की संगीता वितरिका में शनिवार शाम को पानी छोड़ा जाना था। इसको देखते हुए तुरन्त इन बमो का निस्तारण करना जरूरी हो गया। अब किसानो को समय पर सिंचाई पानी मिल जायेगा पहले किसानो को इस वितरिका के नीचे मिले बमो का निस्तारण नही होने से चिता सता रही थी।

Read more :-

Video: लोहडी धियां दी- गजसिंहपुर में होगा लोहड़ी पर जमके जश्न

Video: जिला चिकित्सालय में हीमो डायलिसिस यूनिट होगी शुरू, किडनी रोगियों को मिलेगी राहत