
राजधानी में चोर गिरोह कार के कांच तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। गिरोह के बदमाश कार के कांच तोड़ने में इस कदर माहिर है कि दिन दहाड़े ही वारदात को अंजाम देते हैं और सोने-चांदी के जेवर, कीमती सामान और नकदी चुरा ले जाते हैं। पिछले एक माह में बदमाशों ने सात से आठ वारदातों को अंजाम दे दिया। पुलिस अब तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। खासबात है कि चोरी की अधिकांश वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहीं हैं, लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है।
केस एक
आदर्श नगर थाना इलाके में कार का कांच तोड़कर पर्स चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित गुरु रामदास मार्ग राजापार्क निवासी चरनजीत कौर ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि राजापार्क में उनकी कार से किसी से पर्स व नकदी चुरा ली।
केस दो
ज्योति नगर थाना इलाके में चोर कार का कांच तोड़कर लैपटॉप, पर्स और जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए। इस संबंध में रघुनाथ कॉलोनी गलता गेट निवासी अंशुमान खण्डेलवाल ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 25 अक्टूबर की शाम को कार अपेक्स माल पार्किंग टोंक रोड पर खड़ी की थी। चोर कार का कांच तोड़कर लैपटॉप, पर्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान चुरा ले गए।
मेहनत की कमाई लूट रहे चोर
चोर लोगों की खून पसीने की कमाई को लूट रहे है। पीड़ितों का कहना है कि अब कार खड़ी करके जाना भी सुरक्षित नहीं रहा। आलम यह है कि अगर कार चालक किसी काम से गाड़ी खड़ी करके जा रहा है और जब वह वापस आता है तो उसकी कार का कांच टूटा हुआ मिलता है। कार में रखा पर्स और लैपटॉप गायब मिलता है। पीड़ित अंशुमान ने बताया कि उन्होंने मेहनत की कमाई से लैपटॉप खरीदा था, लेकिन चोर उसे चुरा ले गए।
Published on:
04 Nov 2023 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
