
BSF Pic
यह सिर्फ चोरी है या साजिश लेकिन देश की सुरक्षा में सेंध तो लगी ही है।भारत—पाकिस्तान बार्डर की बिजली सप्लाई का तार ही अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। इसका सीधा असर यह रहा कि बार्डर पर जलने वाली लाइट ही ठप पड़ गई। बताया जा रहा है कि चोरों की ओर से मुख्य बिजली लाइन से तार चुराने का प्रयास किया गया। इसके बाद बाड़मेर से मुनाबाव तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार को बिजली कटने से बॉर्डर पर लगी फ्लड लाइट्स को जनरेटर पर चलाया गया। उपखण्ड रामसर- गडरारोड़ के सभी गांवों में अभी तक बिजली बन्द है।
बाड़मेर से बॉर्डर फ्लड लाइट्स के लिए आ रही 132 केवी जीएसएस गडरारोड की मुख्य लाइन के तार मंगलवार रात मं खम्बों से उतारकर चोरी करने प्रयास किया गया। मंगलवार देर रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों ने रामसर के सीयाणी गांव के पास लाइन फॉल्ट कर खम्बों से तार काटा और उसके बंडल बनाए। संभवतया किसी के आने या डरकर चोरों ने बंडल मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
132 केवी जीएसएस गडरारोड़ के सहायक अभियंता डी.एस.नागर ने बताया कि बुधवार सुबह फॉल्ट ढूंढने निकले तो रामसर के सीयाणी-भाचभर गांव के बीच विद्युत खंभों के बीच तारों को काटकर चुराने का प्रयास मिला। घटनास्थल पर घास के आग पकड़ने से काफी आग भी लगी। आग बढ़ने के कारण शायद चोर तार के बंडल छोड़कर भाग गए।
पहले भी हुई थी कोशिश
सीयाणी पुलिस चौकी में सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई। इससे पहले जून में भी इसी प्रकार की चोरी हुई थी। जिसका मामला रामसर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है और अब उसी प्रकार की चोरी उसी जगह हो गई हैं। जून में भी तार चोरी होने पर तीन दिन बाद सप्लाई शुरू हो पाई थी। डिस्कॉम अधिकारियों की लेटलतीफी का नुकसान आमजन के साथ बीएसएफ को भुगतना पड़ेगा। बॉर्डर फ्लड लाइट्स के लिए जैसलमेर के झिनझिनयाली जीएसएस से बैकअप लेकर व्यवस्था बनाई है। जिससे गडरारोड़ कस्बे सहित कुछ स्थानों पर बुधवार शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई हैं। बुधवार शाम तक लाइन ठीक करने का कार्य शुरू नहीं हो पाया। अधीक्षण अभियंता से फोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने अटेंड नहीं किया।
Published on:
05 Jan 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
