31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरी मौका, PTET के लिए 25 अप्रेल तक करें आवेदन, प्री डीएलएड में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 23 अप्रेल

PTET Apply Online: छूट न जाए मौका! PTET आवेदन की अंतिम तारीख पास, जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है। इसलिए बिना विलंब किए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 22, 2025

PTET Exam 2024

PTET Exam 2024

B.Ed Entrance Exam: राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पीटीईटी-2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रेल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। 

परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान के अनुसार, अब तक 1.80 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्यभर में जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो कि राज्य में शिक्षक बनने के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

दूसरी ओर, प्री डीएलएड (पूर्व नाम बीएसटीसी) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 21 अप्रेल को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा का आयोजन भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जा रहा है। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि 5.92 लाख आवेदन भरे गए हैं।

प्री डीएलएड परीक्षा के लिए त्रुटि सुधार का अवसर भी दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 23 अप्रेल 2025 तय की गई है। परीक्षा 1 जून 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है। इसलिए बिना विलंब किए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Conductor Bharti: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, अब नहीं बढ़ेगी डेट, बोर्ड ने किया स्पष्ट