
PTET Exam 2024
B.Ed Entrance Exam: राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पीटीईटी-2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रेल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी।
परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान के अनुसार, अब तक 1.80 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्यभर में जिला समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, जो कि राज्य में शिक्षक बनने के लिए एक महत्वपूर्ण योग्यता मानी जाती है।
दूसरी ओर, प्री डीएलएड (पूर्व नाम बीएसटीसी) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 21 अप्रेल को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा का आयोजन भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा ही किया जा रहा है। समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि 5.92 लाख आवेदन भरे गए हैं।
प्री डीएलएड परीक्षा के लिए त्रुटि सुधार का अवसर भी दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 23 अप्रेल 2025 तय की गई है। परीक्षा 1 जून 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
जो भी अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है। इसलिए बिना विलंब किए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं।
Updated on:
23 Apr 2025 09:51 am
Published on:
22 Apr 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
