
घंटों में नहीं, अब मिनटों में बनेगा टैटू; दर्द से भी मुक्ति
वाशिंगटन. टैटू को लेकर एक अलग ही दीवानगी होती है, लेकिन इसके लिए घंटों दर्द भी सहन करना पड़ता है। अब अमरीकी वैज्ञानिकों ने ऐसा पैच तैयार किया है, जिससे मिनटों में टैटू बन जाएगा और लोगों को सुइयों के दर्द से भी गुजरना नहीं होगा। इस माइक्रोनीडल्स (एमएन) पैच को जैसे ही हाथ पर प्रेस किया जाता है तो इंक के त्वचा में जाने पर टैटू उभरकर आ जाता है।
मेडिकल टैटू के लिए डिजाइन
यह टैटू तकनीक अमरीका स्थित जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने तैयार की है। एमएन पैच को मेडिकल टैटू या पशु उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इसका प्रयोग निशान को कवर करने के साथ अन्य कई प्रकार के उपचारों के लिए हो सकता है। एमएन पैच में बेहद छोटी सुइयां लगाई गई हैं ताकि टैटू बनाने की प्रक्रिया दर्द रहित रहे, लेकिन यह त्वचा में इंक को प्रभावी तरीके से भर पाए।
कोई भी छवि बनाने में है सक्षम
नई तकनीक मेडिकल टैटू को अधिक सुलभ बनाने के साथ-साथ कॉस्मेटिक टैटू के लिए भी नए अवसरों को बढ़ाएगी। स्किन पैच से टैटू बनाने के लिए माइक्रोनीडल्स को विभिन्न डिजाइनों, शब्दों और प्रतीकों में व्यवस्थित किया जाता है। विशिष्ट पैटर्न में सेट होने पर प्रत्येक माइक्रोनीडल एक पिक्सल के रूप में काम करती है, जो उसे कोई भी टैटू छवि बनाने में सक्षम बनाता है। इस किफायती तकनीक से संक्रमण का खतरा भी घटेगा।
बनी रहेगी मरीजों की गोपनीयता
एमएन पैच से बना टैटू लगभग एक साल तक रहेगा। वैज्ञानिकों ने रंगीन टैटू के अलावा ऐसे डिजाइन भी विकसित किए हैं, जो कि पराबैंगनी प्रकाश में ही दिखाई दें। इससे एलर्जी, वैक्सीनेशन या अन्य चिकित्सीय परिस्थितियों में मरीजों की गोपनीयता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। वैसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू इटली के लोग कराते हैं। यहां के 48 प्रतिशत लोगों ने कम से कम एक टैटू तो बनाया हुआ है।
Published on:
16 Sept 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
