15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले कुएं से खतरे की आशंका

ग्रामीणों में पंचायत के खिलाफ रोष

less than 1 minute read
Google source verification

समीप के सनेट गांव में जाटों क ी ढाणी स्थित सड़क किनारे सूखा खुला कुआं हादसे को न्योता दे रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कुएं को ढकवाया नहीं जा रहा, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।






इससे ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष भी है। ग्रामीण छगनसिंह, सुरेन्द्र, बïृजमोहन, बलवीर, वीरसिंह, अर्जुन सिंह, गोविंद, राधेश्याम आदि ने बताया की जाटों की ढाणी में खुला सूखा कुआं है। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को इससे खतरा बना रहता है।




कई बार पंचायत से कुएं को ढकवाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। सरपंच अविनाश जगरवाड़ का कहना है कि शीघ्र खुले पड़े कुओं को ढकवाया जाएगा।