9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुआंरियों के खिलाफ एक्शन, तीन गिरफ्तार, 3100 रुपए जब्त

जयपुर. अपराध संगोष्ठी में उठे मुद्दे के बाद पुलिस ने (Three arrested, 3100 rupees seized) जुआंरियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vinod Sharma

Aug 31, 2020

जुआंरियों के खिलाफ एक्शन, तीन गिरफ्तार, 3100 रुपए जब्त

जुआंरियों के खिलाफ एक्शन, तीन गिरफ्तार, 3100 रुपए जब्त

जयपुर. अपराध संगोष्ठी में उठे मुद्दे के बाद पुलिस ने (Three arrested, 3100 rupees seized) जुआंरियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू किया है। पुलिस की टीम ने विश्वकर्मा थाने इलाके से 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर 3100 रुपए जब्त किए। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गत दिनों आयोजित अपराध गोष्ठी में जुआं, सट्टा का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। इस कारण थाने स्तर पर पुलिस की टीमों की गठन कर सुपरविजन की जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके पाद विश्वकर्मा थाना पुलिस ने रोड नम्बर 17 से जुआ खेलते सुनिल कुमार,अनिल सरावग व जोधराज सिंह को गिरफ्तार कर 3100 रुपए नकद जब्त किए। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी ताश पत्तों से जुआं खेल रहे थे। । पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि स्पेशल टीम व थाने की टीम लगातार जुआंरियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


जयपुर.ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सडक दुर्घटना मुरलीपुरा थाना इलाके में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम विहार कॉलोनी निवासी दो सगे भाई विष्णु व लोकेश मोटरसाइकिल से जा रहे थे। चरण नदी के पास सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को आस-पास के लोगों ने सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसी प्रकार खोनागोरियान थाने की घाटी कारोलान में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। इसकी प्राथमिकी घायल के भाई इकबाल ने दर्ज कराई, जिसमें बताया कि चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर उसकी भाई की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।


कॉलोनी का माहौल खराब
पुलिस की अपराध गोष्ठी में यह बात भी सामने आई कि सार्वजिनक स्थान पर खुले में जुआं-सट्टा का कारोबार चलता है। जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है। युवा वर्ग भी इनकी चपेट में आ रहा है। लोगों ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने से कॉलोनी में दिन भर समाजकंटकों का जमावड़ा लगा रहता। समाजकंटकों की हरकतों से लोग व महिलाएं परेशान रहती है। इनके खिलाफ थानों में शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं होने से जुआं-सट्टा पर अंकुश नहीं