15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15वीं विधानसभा का आठवां सत्रः सदन में आज तीन विधेयक चर्चा के बाद होंगे ध्वनिमत से पारित

-बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2023, लघु और मध्यम उद्यम संशोधन विधेयक 2023 और नगर पालिका संशोधन विधेयक को रखा जाएगा सदन में, प्रश्नकाल में आज लगे हैं 42 सवाल, चिकित्सा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, खाद्य आपूर्ति, परिवहन, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन, पशुपालन विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं

2 min read
Google source verification
dddddddd.jpg

जयपुर। 15वीं विधानसभा के चल रहे हैं आठवें सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज जहां 42 सवाल लगे हैं तो वहीं आज सदन की कार्यवाही के दौरान 3 विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे जिनमें दो संशोधन विधेयक भी शामिल हैं। सदन में आज बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2023 को सदन में रखा जाएगा।

इसके अलावा राजस्थान सुष्म लघु और मध्यम उद्यम संशोधन विधेयक 2023 और राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2023 को भी सदन में रखा जाएगा जहां पर इन तीनों विधेयकों को लेकर सदन में चर्चा होगी और चर्चा के बाद तीनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कराया जाएगा। विधायी कार्य के दौरान मंत्री टीकाराम जूली बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर विधायक 2023 को सदन में रखेंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान में सुक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम संशोधन विधेयक भी सदन में पेश करेंगी। मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2023 को सदन में पेश करेंगे।


इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरू प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज 42 सवाल लगे हैं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, खाद्य आपूर्ति, परिवहन, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन और पशुपालन विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं। प्रश्नकाल में प्रदेश में लोक परिवहन बसों के संचालन और एलोपैथी चिकित्सा भर्ती में बोनस अंक दिए जाने से सवाल भी लगे हैं।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
प्रश्नकाल के पश्चात ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी सदन में उठाएंगे। विधायक महादेव सिंह खंडेला सीकर डेयरी पलसाना में की गई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में गोपालन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके अलावा विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी मुंडावर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज प्रदान करने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

याचिकाओं का उपस्थापन
विधायक सतीश पूनिया आमेर विधानसभा क्षेत्र स्थित खोरा श्यामदास मुख्य बस स्टैंड के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को अभिलंब हटाए जाने के संबंध में याचिका का उपस्थापन करेंगे। विधायक सूर्यकांता व्यास सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में भट्टी की बावड़ी के नजदीक जैसल नगर में सड़क निर्माण करवाए जाने की संबंधित याचिका का उपस्थापन करेंगी। विधायक रामनारायण मीणा कृषि मंडी खातौली को आवंटित भूमि पर आधारभूत संरचना विकसित कर मंडी का सुचारू रूप से संचालन की जाने के संबंध में और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंबूलिया रावतान जिला कोटा में 5 नए कक्षा कक्ष निर्माण कार्य करवाए जाने के संबंध में याचिका का उपस्थापन करेंगे।

वीडियो देखेंः- इशारे पर हो रही Police कार्रवाई : CM Gehlot | Rajasthan Patrika