26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में विपक्ष का फिर हंगामा, आसन के पास पहुंचे टीकाराम जूली को मार्शल ने उतारा; हंगामे के बीच कार्यवाही जारी

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है।

2 min read
Google source verification
rajasthan assembly

राजस्थान विधानसभा

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी और 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर सदन में गतिरोध अभी बना हुआ है। कांग्रेस विधायकों के रुख से परेशान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जिस तरह से आसन के पास आकर हंगामा करने पर पांच कार्यदिवस के लिए सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है। इस व्यवस्था के तहत पूर्व में निलंबित किए गए छह कांग्रेस विधायकों को 5 दिन तक सदन में नहीं आने देंगे।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष से मामले को सुलझाने के लिए आधे घंटे सदन की कार्रवाई स्थगित करने को कहा। लेकिन स्पीकर देवनानी ने इस अपील को दरकिनार करते हुए विधानसभा की कार्यवाही को हंगामे के बीच ही आगे जारी रखने का निर्देश जारी कर दिया और कहा कि आप इस मुद्दे पर जो कुछ बात होनी है, वह कल ही होगी।

इस पर नेता प्रतिपक्ष अपने कांग्रेस विधायकों के साथ फिर से वेल में आ गए और स्पीकर के आसन के पास पहुंचे लगे तो मार्शल को बुलाकर उन्हें नीचे उतार गया और अब हंगामा के बीच विधानसभा के कार्रवाई जारी है। बता दें कि एक बार के लिए सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध लगभग समाप्त होने की ओर था, लेकिन माफी मांगने के मुद्दे पर नया विवाद खड़ा हो गया। विधानसभा से निलंबित किए गए 6 विधायकों को बहाल करने पर सहमति बन गई थी, लेकिन इसके बाद पहले माफी मांगने को लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो गई।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में गतिरोध खत्म होने पर फंसा पेंच, डोटासरा बोले- पहले मंत्री माफी मांगे

उधर, कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर भी पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन किया। जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं विधानसभा घेराव में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग करते हुए प्रदर्शकारियों को रास्ते में ही रोक लिया।

यह भी पढ़ें : ‘राजस्थान में CM का चयन राखी सांवत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने जैसा’, संयम लोढ़ा का विवादित बयान