19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहानी के निर्माण, डायलॉग्स और सबटेक्सट के मिले टिप्स

ऑनलाइन सेशन क्रिएटिव राइटिंग का समापन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 09, 2021

कहानी के निर्माण, डायलॉग्स और सबटेक्सट के मिले टिप्स

कहानी के निर्माण, डायलॉग्स और सबटेक्सट के मिले टिप्स



जयपुर, 9 जुलाई
जवाहर कला केंद्र के ऑनलाइन सेशन क्रिएटिव राइटिंग का समापन शुक्रवार को हुआ, इससे पूर्व संदीप मील ने क्रिएटिव राइटिंग की बारीकियों पर प्रकाश डाला। सेशन कहानी के निर्माण, डायलॉग राइटिंग, सब टेक्सट और क्लाइमेक्स लिखने पर केंद्रित था। सेशन में पिछले सेशन का संक्षिप्त रिवीजन भी कराया गया। इस दौरान मील का कहना था कि अगर कहानी की पहली पंक्ति अच्छी तरह से लिखी गई है तो यह पाठक को बांधे रखती है। लेकिन अगर इसे खराब तरीके से लिखा गया है तो इससे पाठक का ध्यान भटक जाएगा और पाठक दूसरी कहानी ढूंढेगा। पहला वाक्य कहानी का प्रवेश द्वार है। एक कहानी में कई कहानियां हो सकती हैं जिन्हें कथा कहा जाता है। कथा मुख्य कहानी को मजबूत करती है और उसे आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि कहानी लिखने के दौरान लेखक और पाठक के बीच एक रिश्ता बनता जाता है, कि जब लेखक कुछ नहीं लिखता तब भी पाठक उसे समझ लेता है।
कहानी के डायलॉग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चरित्र के बीच डायलॉग्स का बहुत महत्व है। डायलॉग्स लिखते समय लेखक को एक चरित्र से दूसरे चरित्र के मन में जाना पड़ता है। यह छोटा, संवादात्मक होना चाहिए और चरित्र के व्यवहार को दर्शाता है। शनिवार को कलाकार शुवंकर बिश्वास के ऑनलाइन सेशन . रियलिस्टिक पेंटिंग का आयोजन होगा।