
कहानी के निर्माण, डायलॉग्स और सबटेक्सट के मिले टिप्स
जयपुर, 9 जुलाई
जवाहर कला केंद्र के ऑनलाइन सेशन क्रिएटिव राइटिंग का समापन शुक्रवार को हुआ, इससे पूर्व संदीप मील ने क्रिएटिव राइटिंग की बारीकियों पर प्रकाश डाला। सेशन कहानी के निर्माण, डायलॉग राइटिंग, सब टेक्सट और क्लाइमेक्स लिखने पर केंद्रित था। सेशन में पिछले सेशन का संक्षिप्त रिवीजन भी कराया गया। इस दौरान मील का कहना था कि अगर कहानी की पहली पंक्ति अच्छी तरह से लिखी गई है तो यह पाठक को बांधे रखती है। लेकिन अगर इसे खराब तरीके से लिखा गया है तो इससे पाठक का ध्यान भटक जाएगा और पाठक दूसरी कहानी ढूंढेगा। पहला वाक्य कहानी का प्रवेश द्वार है। एक कहानी में कई कहानियां हो सकती हैं जिन्हें कथा कहा जाता है। कथा मुख्य कहानी को मजबूत करती है और उसे आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि कहानी लिखने के दौरान लेखक और पाठक के बीच एक रिश्ता बनता जाता है, कि जब लेखक कुछ नहीं लिखता तब भी पाठक उसे समझ लेता है।
कहानी के डायलॉग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चरित्र के बीच डायलॉग्स का बहुत महत्व है। डायलॉग्स लिखते समय लेखक को एक चरित्र से दूसरे चरित्र के मन में जाना पड़ता है। यह छोटा, संवादात्मक होना चाहिए और चरित्र के व्यवहार को दर्शाता है। शनिवार को कलाकार शुवंकर बिश्वास के ऑनलाइन सेशन . रियलिस्टिक पेंटिंग का आयोजन होगा।
Published on:
09 Jul 2021 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
