16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

बारां के सहयोग फाउंडेशन के बच्चों ने एप्लास्टिक एनिमिया से ग्रस्त तेजेन्द्र के लिए सत्तर हजार एक रुपए की सहयोग राशि एकत्र की है।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Nov 27, 2015

बारां के सहयोग फाउंडेशन के बच्चों ने एप्लास्टिक एनिमिया से ग्रस्त तेजेन्द्र के लिए सत्तर हजार एक रुपए की सहयोग राशि एकत्र की है। इन बच्चों ने तेजेन्द्र व उसके पिता रामस्वरूप रजक के हाथों में सहयोग राशि सौपी तो तेजेन्द्र ने बच्चों को हाथों से मिठाई खिलाई तथा उसके परिजनों ने आशीर्वाद देकर आभार जताया।


ये बच्चे उम्र में ज्यादा बड़े तो नहीं है पर हौसले में इनका मुकाबला नहीं है। जब इन बच्चों को तेजेन्द्र के बारे में टीचर हितेश ने बताया तो उन्होंने उसकी मदद करने की ठान ली थी। उन्होंने शहर के विभिन्न बाजारों व कॉलोनियों में हाथ दानपात्र लेकर सहयोग मांगा। उस बच्चे के लिए जिसे यह जानते भी नहीं थे। जहां बड़ों के कदम रुक जाते है वहीं इन बच्चों ने नई मिसाल कायम की है।


टीम बनाकर जुटाई मदद

फाउंडेशन के हितेश खंडेलवाल ने बताया की बच्चों ने के लिए तीन टीम बनाई। जिसमें हर्ष भार्गव, परिवेश यादवेन्द्र, जीतेन्द्र विजय, काजल सक्सेना, जिया सिंह, हुसैना बोहरा, यथार्थ दाधीच की टीम ने 34280 रुपए एकत्र किए। शिवम शर्मा, लोकेश नागर, तुषार सिंह, यश शर्मा, वर्णिका शर्मा, सुनिधि यादव की टीम ने 22171 रुपए तथा लंका कॉलोनी से 3200 रुपए की राशि गौरांश सिंह, दुष्यंत नागर, आशीष पारीक, हर्ष पारीक, परविंदर सोढ़ी व दानिश खान ने एकत्र की। फाउंडेशन के हर्ष भार्गव ने बताया की पांच दिन में 70001 रुपए की सहायता एकत्र की। इसमें 7850 रुपए का सहयोग प्रिया चिल्ड्रन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं 2500 की मदद न्यू अल्फा इंग्लिश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से प्राप्त हुई।


मोहल्ले के बेटे को दी मदद

तेजेन्द्र की मदद के लिए श्योपरियान बस्ती के मुस्लिमजनों ने भी जागरूकता दिखाते हुए पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। क्षेत्र के समाज सेवक कदीर मामा ने बताया कि बरसों से तेजेन्द्र के दादा लड्डू लाल मोहल्ले में इस्तरी की दुकान चलाते हैं, वर्तमान में तेजेन्द्र का चाचा गोविन्द यहां दुकान लगाता है।


इस लिहाज से तेजेन्द्र उनके मोहल्ले का बेटा होने के नाते मोहल्ले के हाजी रऊफ, सादिक सर्राफ, सलीम भाई डिस्क, माजिद सलीम, अशफाक मोहम्मद, अनवर स्ऑक, अख्तर भाई, हबीब, मोहम्मद हुसेन व जाहिर भाई आदि ने सहयोग राशि जमा की है।

ये भी पढ़ें

image