फाउंडेशन के हितेश खंडेलवाल ने बताया की बच्चों ने के लिए तीन टीम बनाई। जिसमें हर्ष भार्गव, परिवेश यादवेन्द्र, जीतेन्द्र विजय, काजल सक्सेना, जिया सिंह, हुसैना बोहरा, यथार्थ दाधीच की टीम ने 34280 रुपए एकत्र किए। शिवम शर्मा, लोकेश नागर, तुषार सिंह, यश शर्मा, वर्णिका शर्मा, सुनिधि यादव की टीम ने 22171 रुपए तथा लंका कॉलोनी से 3200 रुपए की राशि गौरांश सिंह, दुष्यंत नागर, आशीष पारीक, हर्ष पारीक, परविंदर सोढ़ी व दानिश खान ने एकत्र की। फाउंडेशन के हर्ष भार्गव ने बताया की पांच दिन में 70001 रुपए की सहायता एकत्र की। इसमें 7850 रुपए का सहयोग प्रिया चिल्ड्रन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं 2500 की मदद न्यू अल्फा इंग्लिश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से प्राप्त हुई।