18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update: आज फिर राजस्थान में कोरोना से एक की मौत

Corona Update: झुंझुनूं जिले का निवासी था मृतक राज्य में आज मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव पिछले 24 घंटों में रिकवर हुए 42 मरीज अब कोरोना के 244 केस एक्टिव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Dec 24, 2021

Today again one died of corona in Rajasthan

Today again one died of corona in Rajasthan

Corona Update:

प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत ही मानी जाए कि अब इससे लगातार मौतें भी होने लगी है। आज फिर एक कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। झुंझुनूं जिले में इस कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। इससे पहले प्रदेश में 6 दिसंबर को एक, 13 दिसंबर को 2 मरीजों की मौत, 15 दिसंबर को एक, 17 और 21 दिसंबर को एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। इस महीने अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इससे पहले 31 जुलाई से 18 नवंबर के बीच कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी। 18 नवंबर को जयपुर में एक बच्चे की मौत के बाद 6 दिसंबर को बीकानेर के एक मरीज की मौत हुई थी। बढ़ती मौतों के बीच कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज भी प्रदेश में 42 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। नौ जिलों में यह नए मरीज मिले हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या में बड़ी कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटों में 42 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में 244 कोरोना के एक्टिव केस रहे हैं। अब प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं।

यहां मिले मरीज
जयपुर में 18, जोधपुर में 6, अजमेर में 5, बीकानेर में 4, प्रतापगढ़ में 3, उदयपुर में 2, भीलवाड़ा में 2, श्रीगंगानगर में 1 और सिरोही में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में आज मिले 18 नए corona positives

यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 107, अजमेर में 26, बीकानेर में 19, उदयपुर में 13, भीलवाड़ा में 12, जोधपुर में 10, झुंझुनूं में 8, प्रतापगढ़ में 7, अलवर में 6, बाड़मेर में 6, जैसलमेर में 5, श्रीगंगानगर में 4, पाली में 4, बारां में 3, सीकर में 3, हनुमानगढ़ में 2, कोटा में 2, नागौर में 1, राजसमंद में 1, भरतपुर में 1, दौसा में 1, जालौर में 1, झालावाड़ में 1, सिरोही में 1 एक्टिव केस है।