जयपुर

Rajasthan: गहलोत सरकार की कैबिनेट बैठक आज, ईआरसीपी सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक बुधवार दोपहर 2 बजे बैठक सीएम आवास पर प्रस्तावित है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023

जयपुर। प्रदेश में चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक बुधवार दोपहर 2 बजे बैठक सीएम आवास पर प्रस्तावित है। हालांकि बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न वर्गों को साधने के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। चर्चा यह भी है कि कैबिनेट की बैठक में 10 से ज्यादा विभागों के कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगेगी। इसके अलावा कई बोर्डों के गठन के प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : गहलोत सरकार की 'स्मार्टफोन गारंटी कार्ड' योजना पर उठे सवाल, आ गई ये बड़ी खबर



ईआरसीपी पर होगी चर्चा
बताया जाता है की बैठक में 25 सितंबर से ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे पर पूर्वी राजस्थान में प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी चर्चा होगी, जिसमें पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहने के निर्देश दिए जा सकते हैं।



गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक पहले 13 सितंबर को कोटा में प्रस्तावित थी लेकिन ऐनवक्त पर बैठक रद्द कर दिया गया था।

Updated on:
20 Sept 2023 10:03 am
Published on:
20 Sept 2023 09:44 am
Also Read
View All

अगली खबर