6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: राजस्थान में कल से फिर बदलेगा मौसम, इन 4 संभागों में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Weather Forecast: राज्य में एक बाद फिर मौसम बदलेगा। 3 और 4 दिसंबर को एक और नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Dec 02, 2023

rain_alert_in_india.jpg

Weather Forecast: राज्य में एक बाद फिर मौसम बदलेगा। 3 और 4 दिसंबर को एक और नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री कमी आएगी। इधर, शुक्रवार को जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। सबसे कम न्यूनतम तापमान राज्य में माउंट आबू में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान रहने से ओस हल्की बर्फ की चादर बिछ गई। वहीं, सुबह से ही राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चली। कुछ जिलों में बूंदाबादी हुई। दस जगह पर रात का पारा 13 डिग्री से कम दर्ज हुआ। अलवर में रात का पारा 10.2, संगरिया में 10.5, सिरोही में 11.4, फतेहपुर में 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।

विजिबिलिटी 700 मीटर, बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे
कई जिलों में शुक्रवार को मावठ का दौर चला। तड़के से हल्की व तेज बारिश होती रही। कोटा में कोहरा छाया रहा, इससे विजिबिलिटी 700 मीटर रही। कोहरे व बारिश के चलते सर्दी ने आमजन को ठिठुरा दिया। कोटा शहर समेत जिलेभर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। मावठ का दौर पौने 12 बजे तक जारी रहा। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को सुबह वाहनों की हैडलाइट जलानी पड़ी। सुबह-सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे।

फसलों के लिए वरदान
कृषि विशेषज्ञ मावठ को फसलों के लिए वरदान बता रहे हैं। किसानों ने बताया कि मावठ से गेहूं, चना, सरसों, अरहर आदि फसलों में फायदा है तो अफीम को नुकसान भी है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का नया Prediction, 3-4 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन 4 संभाग में होगी हल्की बारिश

राजकोट व हैदराबाद की फ्लाइट्स हुई डिले
उदयपुर एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण पिछले दो दिन से हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को हल्के कोहरे के कारण सुबह की उड़ानों पर प्रभाव नहीं रहा, लेकिन दोपहर में बादल छाने से राजकोट व हैदराबाद की फ्लाइट्स उदयपुर एयरपोर्ट पर तय समय पर लैंड नहीं हो पाई। विजिबिलिटी कम होने से दोनों फ्लाइट्स करीब 1 से 2 घंटे डिले हुई।

सर्दी व कोहरे का असर बढ़ेगा
मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले सात दिनों से लगातार उदयपुर मेवाड़़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम के अनेक रूप देखने को मिले हैं। इस वर्ष पहली मावठ के बाद तेज सर्दी एवं घने कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। अगले दो दिनों में मध्य अरब सागर से एवं पश्चिमी विक्षोभ से आ रही नमी से बादल बन रहे हैं। जिससे कहीं-कहीं बहुत ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे सर्दी व कोहरे का असर बढेगा।

यह भी पढ़ें : शेखावाटी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, कोटा में 3 दिन में अभी और लुढ़केगा पारा, विजिबिलिटी घटी