
कल भी जयपुर की अधीनस्थ अदालतों में नहीं होगा न्यायिक कामकाज
जयपुर। न्यायिक अधिकारी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर सोमवार को प्रकरणों में सुनवाई नहीं होगी और आगे की तारीख दी जाएगी। इधर, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर विभिन्न संघों की बैठक हुई और उसमें सभी ने यह तय किया कि आने वाले समय में आवश्यकता होने पर सभी संगठन अपने जिलों में जयपुर की तरह कार्य बहिष्कार करेंगे।
साथ ही यह भी तय किया गया कि इस आंदोलन के संंध में किसी भी प्रकार की वार्ता के लिए संघर्ष समिति के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को वार्ता का अधिकारनहींहोगा। संघर्ष समिति की ओर से जो वार्ता की जाएगी और उस पर जो भी निर्णय लिया जाएगा। सभी लोग उसमें सहमत होंगे। गौरतलब है कि सुभाष की मौत 10 नवंबर को हुई थी। उसका शव न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर जली हुई अवस्था में मिला था।
इस आपात बैठक में आठ मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें मृत कर्मचारी सुभाष मेहरा के परिवार की ओर से पुलिस के समक्ष पेश की गई एफआईआर दर्ज हो। संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच और पूूरे मामल की जांच सीबीआई से कराई जाए। दोषी अधिकारी, व्यक्तियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों के घर जाकर घरेलू काम कराने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। बैठक में यह भी मुद्दा रखा गया कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही बस्त ले जाने के नियम को हटाया जाए, ताकि कोई भी अधिकारी उन्हें प्रताड़ित ना कर सके। वहीं, पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए का मुआवजा और एक सदस्य को राजकीय नौकरी देने की मांग उठाई गई।
Published on:
20 Nov 2022 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
