सीसवाली-इटावा तिराहे से बारां रोड, बमोरीकलां तिराहा, सुभाष सर्किल तक बसों व ट्रकों की आवाजाही से जाम के हालात बनते हैं। इस मुख्य मार्ग को दुकानदारों नं सामान रख कर घेर रखा है। इससे चौड़ी सड़क सकड़ी नजर आती है व चार पहिया वाहन आसानी से निकल नहीं पाते।