
राजस्थान में अब यातायात पुलिस के पास होगी आधुनिक इंटरसेप्टर
जयपुर। राजस्थान में अब यातायात पुलिस के पास आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरसेप्टर होगी। जिसमें सभी तरह की तकनीकी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार शाम पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां सीएम ने इंटरसेप्टर का अवलोकन किया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वी के सिंह ने बताया कि यह 25 इंटरसेप्टर्स जीपीएस, वाईफाई व इंटरनेट तकनीक से लैस है। इनमें उच्च गुणवत्ता के हाई डेफिनेशन कैमरा सहित एक किलोमीटर दूरी से वाहनों की गति मापने की क्षमता की स्पीड लेसर गन उपलब्ध है। दिन में 250 मीटर और रात मे 100 मीटर से अधिक ओवर स्पीडिंग वाहनों का आटोमेटिक नंबर प्लेट रेकोनाइजेशन सहित, चित्र और वीडियो लेकर इंटरनेट के जरिये एनआईसी आईटीएमस आनलाइन ई चालान जारी करने में सक्षम है। इसमें लेसर ट्रेक गति कैमरा के अतिरिक्त 360 डिग्री का कैमरा, रिकॉर्डर, ब्रेथ एल्कोहल एनालाइजर, टीन्ट मीटर, एलईडी सिंगेज, एलईडी लाइटबार, उच्च क्षमता का सायरन और पीए सिस्टम उपलब्ध है। प्राइमरी रेस्क्यू और फस्र्ट एड किट भी है। यह इंटरसेप्टर कुछ ही दिनों में ट्रेनिंग के पश्चात सभी जिलों में भेजी जाएगी। इंटेगरा डिजाइन फर्म ने डिजाइन कर मारूति इट्रिगा पर यह सिस्टम तैयार किया है।
Published on:
08 Dec 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
