
India Railway
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Indian Railway: रेलवे मेंटीनेंस व डवलपमेंट के नाम पर ट्रेनों का संचालन रद्द कर रहा है। इससे त्योहारी सीजन में घर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए संकट खड़ा हो गया है। इनमें भी ज्यादातर वे ट्रेनें शामिल हैं जो अमूमन फुल ही रहती हैं।
ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल पर रोजाना 3 से 4 हजार लोग टिकट रद्द करवाने पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर जो ट्रेनें संचालित हो रही हैं वे भी ठसाठस हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई जोनल रेलवे में विद्युतीकरण, मेेंटीनेंस, दोहरीकरण समेत अन्य कार्य अंतिम चरण में हैं जिन्हें अक्टूबर से दिसम्बर तक पूरा किया जाना है। इस कारण ट्रेनों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द करना पड़ रहा है। प्रमुख ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जा रहा है। दिवाली तक उत्तर पश्चिम रेलवे में 150 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इनमें 100 से ज्यादा ट्रेनों के फेरे अलग-अलग समयावधि में रद्द कर दिए गए हैं तो 50 से ज्यादा ट्रेनें आंशिक रद्द व 30 से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इससे एक लाख से ज्यादा लोगों का सफर प्रभावित होना तय माना जा रहा है। अकेले जयपुर मंडल की बात करे तो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में फुलेरा, गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं।
टिकट बुक करवाया, फिर भी समस्या
सर्वाधिक दिक्कत उन लोगों को हो रही है जिन्होंने पहले ही टिकट बुक करवा लिए थे। क्योंकि कई ट्रेनें दिवाली से पहले ही फुल हो गई हैं। उनमें अभी से वेटिंग 100 पार तक पहुंच गई हैं। जिन लोगों की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है अब उनके लिए घर आना-जाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इतना ही नहीं जिन लोगों की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है उन्हें भी दिक्कत हो रही है।
फ्लाइट भी महंगी
ऐनवक्त पर ट्रेनों का संचालन रद्द होने के कारण यात्री अब फ्लाइट से जाने को मजबूर हैं। इन दिनों हवाई यात्री भार व किराए दोनों में वृद्धि देखी जा रही है। यात्रियों को तत्काल फ्लाइट में सफर करने पर चार से पांच गुना तक किराया देना पड़ रहा है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात करें तो यात्री भार16 हजार तक पहुंच गया है।
आंदोलन ने बढ़ाई दिक्कतें
अंबाला में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को 24 ट्रेनों का संचालन रद्द रहा। इस कारण जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार समेत कई शहरों से आने-जाने में लोगों को परेशानी हुई। शनिवार को भी अमृतसर-अजमेर, श्रीगंगानगर-दिल्ली, श्रीगंगानगर-बठिंडा ट्रेन रद्द रहेगी। चार ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।
Published on:
30 Sept 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
