
सिर्फ वेब के लिए... तबादला मेला थमा, अंतिम दिन धड़ाधड़ तबादले
जयपुर. बीते एक माह से सरकारी महकमों में चल रहा तबादलों का दौर राज्य सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार शनिवार को थम गया। सरकार ने 14 अगस्त की देर रात तक तबादलों की अंतिम तिथि में बदलाव का कोई आदेश जारी नहीं किया। 14 जुलाई से शुरू हुई तबादला प्रक्रिया में आखिरी दिन तक विभिन्न महकमों में सैंकड़ों कार्मिकों को इधर—उधर कर दिया गया। शनिवार को ही शिक्षा, चिकित्सा, पंचायत राज, परिवहन आदि में तबादला सूचियों का सिलसिला देर रात तक चला। हालांकि, इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा कम तबादले देखे गए। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार मंत्रियों के आवास और कार्यालयों पर भी तबादलार्थियों की कतारें नहीं देखी गईं।
कहां कितने तबादले
पंचायत राज— इंजीनियर्स, ग्राम सेवक समेत विभिन्न पदों के 500 से अधिक तबादले
शिक्षा— संस्कृत शिक्षा में 150 टीचर्स बदले
चिकित्सा — 600 चिकित्सकों समेत एक हजार कार्मिक बदले
जयपुर डिस्कॉम्स— 352 तकनीकी कर्मचारी स्थानांतरित
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी— 225 अभियंता बदले
आला नौकरशाह भी बदले
तबादलों से प्रतिबंध हटने की इसी अवधि में सरकार ने आला नौकरशाही में भी बदलाव किए। इसी एक माह में अखिल भारतीय सेवा के 20 से अधिक अधिकारी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 300 से अधिक अधिकारी बदल डाले।
Published on:
14 Aug 2021 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
