13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rajasthan हर माह के पहले दिन परिवहन विभाग में रहेगा नो व्हीकल-डे

परिवहन विभाग की नई पहल परिवहन मंत्री खाचरियावास के निर्देश पर आयुक्त ने जारी किए आदेश अधिकारी-कर्मचारी पैदल, साइकिल व सार्वजनिक परिवहन सेवा से पहुंचेंगे कार्यालय

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan हर माह के पहले दिन परिवहन विभाग में रहेगा नो व्हीकल-डे

rajasthan transport department ,rajasthan transport department ,rajasthan transport department

जयपुर।
राज्य में सड़क सुरक्षा, वाहन जनित वायु प्रदूषण में कमी और सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से नए साल से हर माह एक दिन नो व्हीकल-डे मनाया जाएगा। इसको लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देश पर सोमवार को परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने आदेश जारी कर दिए।

आदेश में कहा गया है कि इस नई व्यवस्था से विभाग का जांच में लगा प्रवर्तन स्टाफ, विकलंाग और असाध्य रोगों से ग्रस्त अधिकारी व कर्मचारी मुक्त रहेंगे। इसके अलावा अन्य सभी परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नए साल 2020 से हर माह के पहले दिनों नो व्हीकल-डे मनाएंगे। इसके तहत परिवहन विभाग के सभी कार्मिक अपने कार्यालय पैदल, साइकिल या फिर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पहुंचेंगे।

आदेश के मुताबिक यह प्रयास आमजन में वायु प्रदूषण की रोकथाम और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इसका संदेश परिवहन विभाग से जुड़े अन्य हित धारक विभागों के साथ ही अन्य राज्य सरकार के विभागों में भी संदेश जाएगा। सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग यह व्यवस्था फिलहाल अपने ऊपर ही लागू कर रहा है। बाद में यह व्यवस्था लागू किए जाने को लेकर अन्य विभागों के साथ भी समन्वय किया जाएगा। व्यवस्था सफल बनाने के साथ ही इसे हर माह एक दिन के बजाय हर माह दो दिन भी किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग