8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी अंकतालिका प्रकरण : सैकड़ों सरपंचों की राह देख रही सलाखें

राज्य के 465 सरपंच कभी भी हवालात में बंद हो सकते हैं। इन सरपंचों के खिलाफ फर्जी शैक्षणिक योग्यता से चुनाव लडऩे के चलते एफआईआर दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है। यदि दस्तावेज फर्जी पाए जाते है तो इन्हें हवालात जाना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

image

santosh khachriyawas

Jul 07, 2015

पंचायतराज चुनाव में इस बार प्रत्याशियों के लिए आठवीं पास होने की शर्त गलत तरीके से पूरी करना कई लोगों को महंगा पडऩे वाला है।

राज्य के 465 सरपंच कभी भी हवालात में बंद हो सकते हैं। इन सरपंचों के खिलाफ फर्जी शैक्षणिक योग्यता से चुनाव लडऩे के चलते एफआईआर दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है। यदि दस्तावेज फर्जी पाए जाते है तो इन्हें हवालात जाना पड़ेगा।

प्रदेश के 746 सरपंचों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से चुनाव लडऩे के आरोप है। इनमें से 465 के खिलाफ पुलिस में आईपीसी की धारा 420,466, 467 के तहत भी मामले दर्ज है। पंचायतीराज विभाग भी इन सरपंचों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल में लगा हुआ है।

जिला प्रमुख व प्रधान पर भी केस


पाली जिला प्रमुख, सिरोही जिला के रेवदर, श्रीगंगानगर के पदमपुर और बाड़मेर के रामसर प्रधान के खिलाफ भी इसी तरह चुनाव के लिए फर्जी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र लगाने का आरोप है। फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लडऩे का मामला तीन वार्ड पंच, पांच पंचायत समिति सदस्य और तीन जिला परिषद सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस में दर्ज है।

23 सरपंचों पर गाज

पुलिस की ओर से प्रदेश में अब तक 23 सरपंचों के खिलाफ जांच की जा चुकी है। इन सरपंचों के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है। इनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी हो गई है। पंचायतीराज विभाग इन सभी सरपंचों को निलंबित कर चुका है।


पंचायतीराज विभाग के सचिव एवं आयुक्त आनंद कुमार का कहना है कि जिन प्रकरण में पुलिस आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है या कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है, उन प्रकरण में हम कार्रवाई कर रहे है। ऐसे 23 सरपंचों को निलंबित किया जा चुका है।



अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) पीके सिंह का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लडऩे का मामला आईपीसी की धारा 420, 467, 468 में आता है। पुलिस तफ्तीश में जिन के खिलाफ ये मामला बनता है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।